Fatehpur1

Feb 14 2024, 14:08

रक्तरंजित शव मिलने से मचा हड़कंप

नरेश ओमर,फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में भोर पर उसे समय हड़कंप मच गया जब किसान हरिश्चंद्र का उसके नलकूप पर खेतों के किनारे पड़ा मिला।

रोशनपुर गांव निवासी हिमांशु जब अपने खेतों की रखवाली करने जा रहा था उसने देखा कि नलकूप के बगल में झाड़ियां पर हरिश्चंद्र बेसुध हालत में पड़ा हुआ था ।जिसे देख उसने ग्रामीणों का सूचना दी ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

सूचना पाकर क्षेत्राधिकार बिंदकी सुशील कुमार दुबे तथा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक हरिश्चंद्र तथा उसकी पत्नी से अनबन होने के चलते लगभग 7 वर्षों से अपने मायका नारायनडेरा मजरे दपसौरा थाना चांदपुर पर निवास कर रही थी वर्तमान समय में 2 वर्षों से हरिश्चंद्र गांव के एक किलोमीटर दूरी पर निजी नलकूप पर निवास बना रखा था।

क्षेत्राधिकार सुशील कुमार दुबे ने बताया प्रारंभिक जांच चल रही है घटना का खुलासा किया जाएगा।

Fatehpur1

Dec 27 2023, 11:18

*सफेद कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार जनजीवन प्रभावित*

नरेश ओमर

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में बीते दो दिनों से घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है हाईवे मार्ग पर गुजरने वालों वाहनों की रफ्तार जहां फर्राटा भरते थे वहां अब रेंगते नजर आ रहे हैं जहां एक और पूरे प्रदेश में घने कोहरे तथा धूंध लोगों की दिनचर्या पर भी ब्रेक लगाने का काम किया है। घने कोहरे के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो सप्ताह तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिसके चलते विजिबिलिटी कुछ स्थानों पर शून्य नजर आ रही है। जिला प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव रैन बसेरा बनाए गए हैं तो वहीं अभी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ आवारा पशुओं तथा मवेशियों के लिए मवेशियों के रैन बसेरे बनाए जाएं जिससे बरसात सहित सर्दियों के मौसम पर मवेशियों को मवेशी रैन बसेरा पर रखा जाए। पूरे फतेहपुर जनपद में कोहरे के प्रकोप ने लोगों की जिंदगी प्रभावित कर दिया है।

Fatehpur1

Dec 25 2023, 17:53

*5 दिन बीत जाने के बावजूद गुमशुदा छात्र का नहीं लगा सुराग पुलिस चला रही है अंधेरे में तीर*

फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम बरेठर खुर्द 5 दिन पूर्व गायब हुआ अनिकेत का अभी तक सुराग नहीं लगने से परिजन दर-दर की ठोकरे खाते नजर आ रहे हैं वहीं अब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका भी सताने लगी है। पुलिस द्वारा गुमशुदा छात्र की तलाश पर गठित कर दी गई थी किंतु पुलिस की टीम में अभी भी खाली हाथ नजर आ रही है।

थाना क्षेत्र के ग्राम बरेठर खुर्द निवासी शशिप्रकाश का नव वर्षीय पुत्र अनिकेत बीते 21 दिसंबर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर के बाहर खेलने के लिए निकला,किंतु देर रात तक वापस नहीं आने पर जब परिजनों ने अनिकेत की खोजबीन शुरू की तो कहीं भी पता नहीं चल सका परेशान हाल परिजन बकेवर थाना पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराई सूचना पाकर क्षेत्र अधिकारी बिंदकी सुशील दुबे परिजनों से भेंट करने के साथ-साथ किशोर की तलाश पर टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दिया।

किंतु 5 दिन भी जाने के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहीं हैं अनिकेत की खोज पर मददगारों को 21000 रुपए नगद देने की भी परिजनों ने घोषणा कर दी है। पुलिस सूत्रों की मानी जाए पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद व अन्य संसाधनों की भी मदद ली जा रही है पुलिस की एक टीम प्रयागराज पहुंच खोजबीन में जुटी बताई जा रही है।

Fatehpur1

Dec 25 2023, 15:55

*भारत रत्न अटलविहारी बाजपेई की जयंती को भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया*

नरेश ओमर

फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला कटरा चुनपुज के सामुदायिक मिलन केंद्र में जहानाबाद विधानसभा विस्तारक विमल सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

भारतीय राजनीति के युग पुरुष मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रेद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उसके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको शत-शत नमन कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्गदर्शन में चलने का आह्वान किया ,संकल्प लिया की 2024 में पुन: मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचा कर पात्रों को इसका लाभ दिलाना है।

इस अवसर पर सभासद महेश कुमार चौरसिया, पूर्व सभासद राजेश बाजपेई, राम सजीवन गौड़, जय सिंह, सतीश चंद गुप्ता, अभय सिंह पटेल, अरविंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अनिल शर्मा,सुभाष शुक्ला,चंद्रशेखर निषाद अध्यक्ष भायुमो,राकेश कुमार,रामबली निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Fatehpur1

Dec 24 2023, 17:59

आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई

जहानाबाद फतेहपुर। भोर पहर राजस्व टीम ए आरटीओ तथा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड मौरम ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही हुई नेशनल हाईवे मार्ग नंबर 46 पर विगत काफी दिनों से ओवरलोड मौरम तथा गिट्टी से लदे वाहनों की गुजरने की सूचना पर उपजिला अधिकारी बिंदकी अनिल कुमार, परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दुबे की टीम का काफिला जैसे ही हाईवे मार्ग पर पहुंच ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की ।

इस दौरान लगभग आधा दर्जन ओवरलोड मौरम से लगे वाहनों को धरदबोचा प्रशासन की कार्यवाही से कुछ घंटे के लिए मार्ग पर सन्नाटा पसर गया फर्राटा भरते वाहनों की संख्या शून्य नजर आने लगी। विगत काफी दिनों से मौरम तथा गिट्टी से ओवरलोड वाहनों का संचालन घाटमपुर से चौडगरा मार्ग पर हो रहा था जिस जिस खबर को समय-समय से इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया प्रमुखता से खबर चल रही थीं।

जिसपर प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की इस दौरान दर्जन ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रशासन ने करवाई किया। थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया उपरोक्त वाहनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है, तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।प्रशासन के कार्यवाही से मौरम तथा गिट्टी से लगे वाहनों स्वामियों में हड़कंप मचा देखा गया।

Fatehpur1

Dec 24 2023, 17:58

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहानाबाद फतेहपुर जहानाबाद थाना वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश यादव सुबह कस्बे में गश्त पर थें।

 उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली बीते दिन कस्बे में हुई दुष्कर्म की घटना का आरोपी राजू शाह उर्फ बंगाली पुत्र मसूक शाह कई भागने की फिराक पर कपिल मोड़ के समीप वाहन का इंतजार कर रहा है।

 पुलिस ने बताए गए मुखबिर के हुलिया तथा स्थान पर छापा मारा तो युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस बल ने उसे दौड़ा कर हिरासत पर ले लिया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम राजू शाह पुत्र मासूक शाह बताया जिसे पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Fatehpur1

Dec 14 2023, 18:16

अंतर्जनपदीय शातिर चोर को पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जहानाबाद। फतेहपुर थाना जहानाबाद पुलिस को अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार करने पर सफलता प्राप्त की जानकारी के अनुसार थाना उप निरीक्षक प्रशांत कटियार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान फूलमती मंदिर साढ रोड पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालत में टहल रहा है।

मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापा मारा जहां पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में भगाने का प्रयास किया पुलिस ने उसे धर दबोचा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शमीम उर्फ सलीम पुत्र वसीम निवासी भगवंतपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर बताया पुलिस ने गिरफ्तार युवक के बारे में जानकारी हासिल किया तो विभिन्न जनपदों में उसके विरुद्ध 10 मुकदमे से अधिक में युवक वांछित था पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया युवक शातिर किस्म का अपराधी था जिसे देर रात गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से तमंचा हुआ कारतूस बरामद किया गया है।

Fatehpur1

Dec 14 2023, 18:14

पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार

जहानाबाद। फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली उपरोक्त गांव निवासी शंकर दयाल के खाली पड़े प्लाट पर कुछ जुआरी ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं थाना उप निरीक्षक प्रशांत कटिहार ने ग्राम अलियापुर में मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारा जहां पर ताश के पत्तों में हार जीत की बाजी लगा रहे।

पांच जुआरियों को मौके पर धर दबोचा जिनके पास से 17850 बरामद किए गए पुलिस ने जुआ खेल रहे संतोष पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम उमरी थाना साढ कानपुर नगर,सुखनिषाद पुत्र हरपाल निवासी ग्राम डारी थाना बकेवर जनपद फतेहपुर,राजेश पुत्र शिवनंदन,गुलाब सिंह पुत्र कल्लू प्रसाद निवासी ग्राम अलियापुर शैलेश पुत्र राम शंकर बेरिया निवासी ग्राम किशोरपुर थाना सजेती कानपुर नगर को गिरफ्तार कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई किया।

Fatehpur1

Dec 14 2023, 18:13

हादसे में घायल दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

जहानाबाद फतेहपुर कस्बा। जहानाबाद के एन एच46 हाईवे मार्ग के पेट्रोल पंप थाना मोड़ के समीप देर रात वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसके फलस्वरुप तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 जानकारी के मुताबिक फैजुल्लापुर मजरे उमरी निवासी हर्षत पुत्र रामकृष्ण,छोटू उर्फ रावेंद्र कुमार पुत्र सुरेश, शुशील पुत्र छोटू एक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस अपने घर देर रात लगभग 10:00 बजे लौट रहे थे जैसे ही थाना मोड रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया।

 सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान हर्षद बाजपेई पुत्र रामकृष्ण रामेंद्र कुमार उर्फ छोटू पुत्र सुरेश की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई वही सुशील पुत्र छोटे जीवन मौत का संघर्ष कर रहा है।

 मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया है।

Fatehpur1

Dec 07 2023, 17:25

ट्रैक्टर की टक्कर से पति पत्नी घायल, भर्ती

बिंदकी फतेहपुर ।घर से बाइक द्वारा बिंदकी आ रहे पति पत्नी ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर घायल हो गए जिन्हे राहगीरों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चकमदा गांव निवासी बाइक द्वारा बिंदकी आ रहे थे। आते समय कोतवाली क्षेत्र के दरबेशा बाद गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से शर्वेंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल और उनकी पत्नी प्रीति उम्र25 वर्ष पत्नी शर्वेंद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे राहगीरों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।